मजदूरों का सच्चा हमदर्द है यूनियन नेता रामेश्वर सिंह फौजी-चंदन
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी (Rameshwar singh fauji ढोरी एरिया कमिटी का पुनर्गठन का पत्र निर्गत किया है। जिसमें चंदन तिवारथा को अध्यक्ष औऱ प्रकाश कुमार को क्षेत्रीय सचिव बनाया गया है।
इसे लेकर 29 अगस्त को बोकारो जिला के हद में सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित युनियन कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष चंदन तिवार्था और प्रकाश कुमार को सचिव बनने पर पदाधिकारियों औऱ कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष तिवारथा ने कहा कि कोयला जगत के मजदूरों का कोई सच्चा हमदर्द यूनियन नेता है तो वह है रामेश्वर सिंह फौजी।
उन्होंने कहा कि राकोमसं श्रमिकों का रहनुमा संगठन है। सीसीएल प्रबंधन कोयला मजदूर पर कहर बरसाने का जो कार्य कर रही है। उसका विरोध सिर्फ रामेश्वर सिंह फौजी कर सकते हैं।
क्षेत्रीय सचिव प्रकाश ने कहा कि जो मुझे दायित्व मिला है, उसे बखूबी निभाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज मजदूरों का हाल- बेहाल है। इसके लिए सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है।
मौके पर पूर्व क्षेत्रीय सचिव राजेश अखोरी सहित मंगल नोनिया, हीरालाल रजक, धनंजय रवानी, रफीक अंसारी, धनपत महतो, प्रवीण कुमार, अख्तर अंसारी, धर्म सिंह, रामलाल बीपी, रंजीत राय, नगेंद्र नोनिया आदि उपस्थित थे।
346 total views, 1 views today