मजदूरों ने कोलियरी की समस्याओं से फौजी को अवगत कराया

क्रशर ऑपरेटर महिला कर्मी ने इंचार्ज पर लगाया बदसलूकी का इल्जाम

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (फौजी गुट) की बैठक 16 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के चपरी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि युनियन के राष्ट्रीय महासचिव रामेश्वर सिंह फौजी कि उपस्थिति में तेरह सीसीएल कर्मी दूसरे यूनियन छोड़कर शामिल हुए।

बैठक के दौरान मजदूरों ने कोलियरी में हो रही समस्याओं से फौजी को अवगत कराया। मौके पर उपस्थित अमलो साइडिंग क्रशर में कार्यरत महिला ऑपरेटर ने अपने इंजीनियर सह इंचार्ज और फोरमैन पर बदसलूकी का इल्जाम लगाई।

कहा कि अमलो परियोजना के रेलवे साइडिंग में फोरमैन उनके साथ गंदा-गंदा कॉमेंट्स करते हैं। महामंत्री फौजी ने जांच कर उचित करवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिला कर्मी के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महामंत्री फौजी ने कहा कि कोयला उद्योग में मजदूरों का निरंतर शोषण हो रहा है। बिना घूस दिये मजदूरों का कोई काम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि यहां कोई भी ट्रेड़ यूनियन नेता शोषण के विरुद्ध मुँह नहीं खोलता है। इसका एकमात्र कारण है कि ट्रेड़ यूनियन में व्यापारियों एवं बेईमानों का समावेश हो गया है।

रोड सेल एवं रैक लोडिंग का दलाली करने में मसगुल हैं। जहाँ से रोज लाखों रुपए की प्रतिदिन अवैध कमाई होती है। दिखावे के ऐसे नेता सीसीएल आवास में रहते हैं, लेकिन बड़े-बड़े शहरों में इनका करोड़ों के आलिशान बंगले हैं।

इनके संरक्षण में ऑफिस के बाबु एवं निचले स्तर के कार्मिक पदाथिकारी मजदूरों के शोषण करते आ रहे हैं। फौजी ने कहा कि वह वर्ष 1987 से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जंग छेड़ रखा है। फौजी नें कहा कि उनके सूचना पर अधिकारी, कर्मचारी औऱ कई नेता विभिन्न एजँसियों के हत्थे चढ़ चुके हैं।

फौजी ने कड़े लहजे में कहा कि अधिकारी सावधान हो जायें, नहीं तो अंजाम भुगतनें को तैयार रहें। इंचार्ज औऱ फोरमैन ने पूछने पर बताया कि हमलोगों पर लगाए गए आरोप निराधार है।

इस अवसर पर युनियन में शामिल होने वालों में सतीश कुमार सिंह, अरुण कुमार पासवान, सुकरा लोहार, मनीउद्दीन अंसारी, मोहम्मद तय्यब, आभास कुमार, तुलसी कुमारी, गंगा देवी, दिलीप कुमार, कुनी कुमारी, चरकी कुमारी, अल्फ्रेड, राजेंद्र राम आदि शामिल है। मौके पर रीजनल अध्यक्ष अनिल सिंह, रीजनल सचिव अर्जुन प्रसाद नोनिया सहित मंगल नोनिया, कैलाश चंद्र महतो, धनंजय रवानी, रफीक अंसारी, नागेंद्र नोनिया आदि उपस्थित थे।

 296 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *