मंदिर परिसर में बन रहा है भव्य श्रीराम दरबार
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध श्रीहरिहर नाथ मंदिर परिसर का कायाकल्प होने जा रहा है। जिसके तहत मंदिर के स्वरूप उन्नयन का कार्यारंभ बीते 3 अप्रैल को संपन्न किया गया।
यहां सर्वप्रथम भव्य राम दरबार का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर के पश्चिमी व उत्तरी भाग में स्थित देवी देवताओं के विग्रहों की पुनर्स्थापना होगी।
हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने 4 अप्रैल को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुष्य सेवा समिति बिहार (पुष्य फाउंडेशन) के तत्वावधान में यह कार्यारंभ हुआ। कार्यारंभ से पूर्व सर्वप्रथम बाबा हरिहरनाथ का रुद्राभिषेक किया गया।
मंदिर न्यास के अध्यक्ष जगद्गुरु रामानुजाचार्य गोविन्दाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज, प्रधान आयकर आयुक्त बिहार व् झारखंड मानस मेहरोत्रा, अध्यक्ष पुष्य सेवा समिति डॉ मोहनाथ मिश्र, सचिव मंदिर न्यास विजय कुमार, सचिव, पुष्य सेवा समिति शिकेश झा, वरिष्ठ अधिवक्ता पटना अजीत सिन्हा एवं अनेक विशिष्ठ व गणमान्य जनों की उपस्थिति में यह कार्य सम्पन्न हुआ।
1,048 total views, 1 views today