महाप्रबंधक से मिला डीएवी कथारा की विजेता टीम, जीएम ने जताया हर्ष

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते माह तथा इस माह आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के छात्रों ने क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।

इसे लेकर 10 जनवरी स्कूल के प्राचार्य बिपिन राय के नेतृत्व में विजेता टीम के तमाम खिलाड़ी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) हर्षद दातार से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की। विद्यालय के सफल खिलाड़ियों को जीएम ने माला पहनाकर सम्मानित किया।

मौके पर जीएम दातार ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पटल पर कथारा को पहचान दिलाना गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में भविष्य में भी क्षेत्र के बच्चे अपनी बढ़त ऐसे ही बनाये रखें। उन्होंने प्राचार्य से विजेता खिलाड़ियों को आसपास होनेवाले खेल प्रतियोगिताओं में फ्रेंडली मैच में भाग लेने के लिये कहा, ताकि बच्चे अपनी प्रेक्टिस को बरकरार रख सके।

विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने जीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे व्यस्तम समय में भी इन होनहार बच्चों के लिए कार्यक्रम में शरीक हुए। इस संबंध में विद्यालय के खेल शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, शिवप्रकाश सिंह, राहुल कुमार ने बताया कि बीते 3 से 7 जनवरी तक उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर स्थित डॉ सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता जिसमें देश, विदेश के सीबीएसई संबद्ध कई विधालयों की टीमें हिस्सा लिया था।

इनमें डीएवी कथारा के बालक वर्ग ने वॉलीबॉल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बताया गया कि डीएवी कथारा की टीम बिहार एवं झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही थी। जिसमें विजय प्राप्त की। इस तरह बीते वर्ष 23, 24 एवं 25 दिसंबर को खेलगांव रांची में राष्ट्रीय स्तर के आयोजित प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की विजेता झारखंड की खेलने वाली टीम में छह में से पांच खिलाड़ी डीएवी कथारा के ही छात्र थे।

इस प्रकार पंजाब के जालंधर में आयोजित बालिकाओं की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में झारखंड की क्रिकेट टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की खुशी कुमारी एवं श्वेता कुमारी इस टीम की महत्वपूर्ण हिस्सा थी।

मौके पर उपरोक्त के अलावा कथारा क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, जीएम के तकनीकी सचिव जयंत साह, वरीय निजी सहायक निरंजन विश्वकर्मा, डीएवी कथारा के वरीय शिक्षक टी एम पाठक आदि उपस्थित थे।

 342 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *