भागवत महापुराण कथा के तृतीय रात्रि प्रवचन में बही भक्ति की बयार

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी ग्राम स्थित श्रीदुर्गा मंदिर प्रांगण में महापुराण कथा के तृतीय रात्रि 18 नवंबर को प्रवचन में पूरे ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्ति की बयार बहने लगी।

श्रद्धालु गुलचंद मिश्रा एवं उनकी धर्म पत्नी राधिका देवी की अगुवाई में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के तृतीय रात्रि प्रवचन में वृदावन धाम से पधारी कथा वाचिका देवी प्रतिभा द्वारा दिए गये सारग्रभित व्याख्यान से श्रद्धालु श्रोतागण भाव विभोर हो गए। प्रवचन में साध्वी ने कहा कि अपने मृत्यु की प्रतीक्षा कर रहे राजा परीक्षित को सुकदेव मुनि द्वारा कई कथाएं श्रवण कराये गये।

इस क्रम में गौकर्ण व प्रेतयोनि में भटक रहे धुंधकारि की रोचक कथाओं की वर्णन की। कथा सुनकर महिला दीर्घा में बैठी माताएं झूमते हुये जमकर तालियां बजा रही थीं। क्षेत्र के कई राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी यहां पधारकर अपनी मत्था टेका। इनमे भाजपा नेता प्रकाश सिंह, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेसी गिरिजा शंकर पांडेय आदि के नाम उल्लेखनीय है।

इस अवसर पर आचार्य नरेश पांडेय अपने सहयोगी कौशल किशोर एवं बालेश्वर पांडेय द्वारा पूजा-पाठ अनुष्ठान संभाले थे।
इस अवसर पर पिछरी सहित अंगवाली, खेड़ो, धदकीडीह, करणडीह, तांतरी, तुपकाडीह, जैनामोड़, फुसरो, करगली, मकोली आदि क्षेत्र से नित्य श्रद्धालु यहां पधार रहें हैं।

इस अवसर पर आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी के एक छात्र आनंद कुमार द्वारा कथावाचिका की चित्र कागज में उकेरकर उन्हें समर्पित किया गया। हर्षित होकर कथावाचिका प्रतिभा ने उसे अपने हाथों से सम्मानित किया।

 132 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *