निवर्तमान मुखिया की पत्नी ने किया नामांकन, की जीत की दावेदारी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की दावेदारी अब सिर चढ़कर बोलने लगा है। चुनाव में प्रत्येक पंचायतों में केवल एक हीं मुखिया बनेगा। बावजूद इसके नामांकन करनेवाले सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया दक्षिणी पंचायत से मुखिया पद की दावेदारी के लिए अबतक लगभग आधा दर्जन दावेदारों द्वारा नामांकन दाखिल कर दिया गया है।

इन सबसे इतर इस बार यह पंचायत महिला मुखिया के लिए घोषित होने के कारण निवर्तमान मुखिया घनश्याम प्रसाद की धर्मपत्नी तरुलता देवी ने भी इस पद के लिए दावेदारी पेश करते हुए बीते 25 अप्रैल को अपना नामांकन किया।

ज्ञात हो कि कोरोना काल में जब लोग लॉकडाउन के कारण त्राहिमाम कर रहे थे तब यहां के मुखिया घनश्याम प्रसाद ने अकेले हीं ठेला पर खाद्य सामग्री सहित तैयार भोजन लेकर अपने पंचायत क्षेत्र के एक एक जरूरतमंद तक सहयोग किया।

साथ हीं दर्जनों टिकाकरण कैंप आयोजित कर हजारों रहिवासियों को टिके लगवायें। इसे यहां के रहिवासियों ने भी खुली आँखों देखा और सराहना की। संभवत: इस मौके का भरपूर लाभ के लिए हीं निवर्तमान मुखिया ने अपनी पत्नी को चुनावी समर में उतार दिया है।

जानकारी के अनुसार तरुलता देवी के नामांकन के अवसर पर बेरमो प्रखंड कार्यालय के सामने उपस्थित निवर्तमान मुखिया समर्थक राजू सिंह, कल्लू खान, राजेंद्र वर्मा, मो. नसीम, शमीम अंसारी, मो. जमील, संतोष, मॉरीश, सुभाष विश्वकर्मा, इस्लाम कुरैशी, द्रोपदी देवी, आदि।

फुलकुमारी देवी, सावित्री देवी, चिंता देवी, रेखा देवी, रीता देवी, सोहरी देवी, सुफेदा खातून, बॉबी खातून, पंचा देवी, बेबी देवी, दीपमाला कुजूर, लीना अन्थोनी, बानो, नौशाबा बेगम आदि ने जीत का दावा किया है।

 197 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *