रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बगदा पुस्तकालय परिसर में लगा सोलर जल मीनार कई महीनों से बंद पड़ा है। उक्त सोलर जल मीनार में सरकारी खर्चा लगभग सात लाख रूपये किया गया, लेकिन मात्र दो महीने में ही यह खराब हों गया। तब से आज तक नहीं बन पाया है। सरकारी उदासीनता के चलते सोलर जल मीनार बंद पड़ा है।
जल मीनार के माध्यम से जल नल योजना से खर्च किया गया सरकारी पैसे को लूट की नियत से जल नल क़ि योजना चालू किया गया जबकि सूत्र के अनुसार सोलर जल मीनार पहले से ही बंद था। उसके बाद भी जल नल योजना चालू कर पैसे की बंदरबांट कर दिया गया।
कई बार यहां के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर बंद जल मीनार को बनाने की मांग किया लेकिन आश्वासन के सिवा यहां के रहिवासियों को कुछ मिला ही नहीं। अभी भी स्थानीय रहिवासी चापाकल, कुआं के पानी पर ही निर्भर है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर लूट खसोट की भेंट चढ़ जाता है। विभागीय उदासीनता के कारण आज तक सोलर जलमीनार से पानी नहीं आया, उसके बावजूद भी जल नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाया गया, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाया।
57 total views, 1 views today