प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। लगातार 80 घंटे तक तेनु-बोकारो नहर का पानी बंद करने के बाद 3 सितंबर को प्रातः नहर में पानी छोड़ा गया, जिससे क्षेत्र के किसानों एवं पेयजलापूर्ति के कनेक्शनधारी ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
मालूम हो, कि बीते 31अगस्त से 2 सितंबर की देर रात तक नहर के चैनल नंबर 759 के धधकीडीह वाटरफॉल (Waterfall) के क्षतिग्रस्त स्थल की मरम्मती तेनुघाट बांध प्रमंडल के अधिकारियों के नेतृत्व में किया गया।
बोकारो सेल की टीम (Teem) ने भी इसका निरीक्षण किया। 3 सितंबर की शाम नहर में पानी छोड़े जाने से पेटरवार प्रखंड के हद में चांपी, खेतको, चलकरी, अंगवाली, पिछरी आदि गांव में जलापूर्ति पुनः चालू किया गया। नहर बंद होने से ग्रामीणों को तीन दिनों तक जलापूर्ति बाधित रहने से परेशानी झेलनी पड़ी।
216 total views, 1 views today