धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता राजू श्रीवास्तव ने हजारीबाग जिला उपायुक्त (Deputy Commissioner) को बनासो के खराब बंद पड़े जलमीनार बनाने को लेकर पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित कराया है। आपको बता दें कि, विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बनासो पंचायत में करोड़ों रुपए की लागत से जलमीनार का निर्माण हुआ था।
जिससे यहां के रहिवासियों को पानी की आपूर्ति दो साल तक की जाती रही। पिछले आठ वर्षों से जलमीनार से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण रहिवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जाता है कि यहां अधिकांश घरों के चापाकल एवं कुएं सुख चुके हैं। करोड़ों रुपए की लागत से बनाया गया जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय पंचायत के पंसस राधा रानी ने कहा कि पचास हजार लीटर की क्षमता वाली बनासो बस्ती में जलापूर्ति योजना से लगे जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
पीएचडी विभाग के द्वारा तीन बार तथा मुखिया द्वारा दो बार खराब पड़े जलमीनार की मरम्मति करायी गयी। बावजूद इसके यह चालू नहीं किया जा सका है। उन्होंने कहा कि इस जलमिनार से पिछले आठ वर्षों से जलापूर्ति नही हो पाई है।
बताया कि पीएचडी विभाग कभी गंभीर नजर नहीं आता है। कनेक्शन लेकर ग्रामीण स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। अब देखना है कि रहिवासियों को पानी की समस्या से कब तक निजात मिलेगा।
झामुमो नेता राजू श्रीवास्तव ने उपायुक्त से विनती कर कहा कि प्राथमिकता के आधार पर खराब पड़े जलमीनार को जल्द से जल्द बनाया जाए, ताकि ग्रामीण जनता को इसका लाभ मिल सके।
279 total views, 2 views today