विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना क्षेत्र के हजारी मोड़ शिव मंदिर के समीप दो बकरी चोर को ग्रामीण रहिवासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये बकरी चोर बालीडीह थाना के हद में मखदुमपुर हैसाबातु के बताए जाते हैं।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में गोमियां कथारा मुख्य मार्ग में हजारी मोड़ शिव मंदिर के समीप बकरी मालिक स्थानीय रहिवासी रामकुमार प्रजापति 27 जुलाई की सुबह अपनी बकरियों को चरा रहे थे। इस बीच दिन के लगभग 10:30 बजे दो व्यक्ति होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक-JHO9BB/3115 में सवार होकर आए और बकरी को ब्रेड दिखाकर बुलाया।
बकरी के पास आते ही आरोपियों ने प्लास्टिक के बोरे में बकरी को जबरन भरकर ले जाने की कोशिश करने लगे। तभी शोर मचाने पर आसपास के रहिवासियों ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। इस दौरान आक्रोशित रहिवासियों ने चोरों की पिटाई कर दी। इसके बाद इसकी सूचना गोमियां पुलिस को दी गई। मौके पर गोमियां थाना के गश्ती दल ने दोनों चोरों को पकड़ कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल चेकअप कराया और अपने साथ थाना ले गयी।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये दोनों चोर आरिफ अंसारी पिता हाजी सुबानी अंसारी एवं सबीर अंसारी पिता इस्माइल अंसारी बालीडीह थाना के हद में मखदुमपुर हैसाबातु के रहनेवाले है। इधर बकरी मालिक रामकुमार प्रजापति ने बकरी चोरों के खिलाफ थाना में लिखित तहरीर दी है। गोमियां पुलिस ने आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
629 total views, 1 views today