धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख जैबुन निशा बीते 27 जून को अपने समर्थकों के साथ अपनी जीत की खुशी में भव्य विजय जुलूस निकालकर रहिवासियो का अभिवादन की। विजय जुलूस बराय से होते हुए अलपिटो, चौथा मार्ग से विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज में स्वर्गीय टेकलाल बाबू की आदम कद प्रतिमा में माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित की।
जानकारी के अनुसार जुलूस विष्णुगढ़ सातमईल मोड़ से होते हुए हॉस्पिटल मोड़, करोंज मोड़, नवादा, बनासो मोड़ में समापन हुआ। विजय जुलूस में प्रमुख के समर्थक पीले रंग का गमछा पहन रखा था। विजय जुलूस में शामिल पीले रंग के गमछे का अर्थ कुड़मी समाज और मुस्लिम समाज के एकजुटता एवं समर्थन का संकेत दिया गया।
सभी ने अपने प्रमुख को जीत की बधाई दी। विजय जुलूस में डीजे में बज रहे संगीत पर प्रमुख समर्थक नाचते झूमते जैबुन निशा जिन्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। जुलूस के दौरान शांतिपूर्ण एवं सभी की भावनाओं का ख्याल रखा गया।
जुलूस में प्रमुख जैबुन निशा के साथ पूर्व प्रमुख उमा देवी भी कदम से कदम मिलाकर साथ थी। जैबुन निशा ने जुलूस के दौरान संबोधित करते हुए कही कि विष्णुगढ़ का समग्र विकास हो, सर्वसमावेशी एवं विकासोन्मुख कार्य को अपनी प्राथमिकता में शामिल करूँगी।
जुलूस में मुख्य रूप से समाजसेवी किशोर कुमार मंडल, मध्य जिला परिषद शेख तैयब, बेलाल अंसारी, उत्तम महतो, महेश यादव, लखन महतो, छोटेलाल बेसरा, दिलीप महतो, राजेन्द्र मंडल, युगल महतो, अशोक कुमार गुप्ता, बासुदेव महतो समेत काफी संख्या में जन समर्थक मौजूद थे।
300 total views, 1 views today