संघर्ष की जीत, सिरसिया ग्रीड में बदला गया जला ट्रांसफार्मर-माले

मशाल जुलूस समेत अन्य आंदोलन स्थगित-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बढ़ते संघर्ष से उत्पन्न प्रसासनिक सक्रियता के कारण समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर के सिरसिया ग्रीड का जला पावर ट्रांसफार्मर बीते 6 सितंबर की रात्रि बदल दिये जाने से ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के विधुत उपभोक्ताओं को जल्द ही सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति होने की संभावना प्रबल हो गया है।

विधुत अधिकारियों द्वारा फोन पर इस आशय की जानकारी भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को दिये जाने के बाद माले नेता सुरेन्द्र ने मशाल जुलूस समेत अन्य आगामी आंदोलन को वापस लेते हुए 7 सितंबर को कहा कि ग्रीड का जला पावर ट्रांसफार्मर इतना जल्दी बदलाना ताजपुर वासियों के सामूहिक संघर्ष की जीत है।

उन्होंने जर्जर विधुत तार, पोल, एवी स्वीच, हैंडल, बुश, लॉक, ओवर लोडेड ट्रांसफार्मर बदलकर, पेड़- पौधे का शाट काटकर प्रतिदिन ताजपुर को 22 घंटे विधुत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए संघर्ष जारी रखने की अपील ताजपुर वासियों से की है।

साथ ही उन्होंने ट्रांसफार्मर (Transformer) जल्द लगने को एकताबद्ध संघर्ष की जीत बताते हुए आंदोलनकारियों, आवाज उठाने वाले मीडिया कर्मियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

माले नेता ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि नकारा हो, विभागीय अधिकारी से पत्राचार करने, सवाल पूछने से डरता हो, जनता को सुविधा दिलाने, क्षेत्र में विकास कार्य कराने के बजाय जनप्रतिनिधि अपने घर भरने में लगा हो, उसे सिर्फ अपना विकास ही दिखता है। ऐसे में जनता को सड़क पर उतरकर संघर्ष करने का ही विकल्प बचा रहता है।

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *