वतन वापसी के लिए पीड़ित ने लगाई गुहार, दर्जा प्राप्त मंत्री ने सीएम को भेजा पत्र

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। वतन वापसी के लिए विदेश में कार्यरत दशरथ हांसदा ने दर्जा प्राप्त मंत्री से गुहार लगायी है। उक्त मजदूर की वतन वापसी के लिए दर्जा प्राप्त‌ मंत्री ने मुख्यमंत्री से इस मामले में पत्राचार कर हस्तक्षेप की मांग की है।

जानकारी के अनुसार दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कुवैत में फंसे दशरथ हांसदा की सकुशल वतन वापसी के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 18 मई को पत्र प्रेषित कर जानकारी दी। पत्र के माध्यम से दर्जा प्राप्त मंत्री ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से इस घटना की जानकारी उन्हें मिली है।

जिसमें कहा गया है कि हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ प्रखंड के लंबकी टांड रहिवासी दशरथ हांसदा बीते वर्ष 7 अक्टूबर 2022 को सीमेंट कंक्रीट फैक्ट्री में पानी टैंकर के ऑपरेटर के रूप में अपना काम शुरू किया था। बीते 4 महीने से पानी टैंकर मालिक अकील राधी ने उसे कोई पेमेंट नहीं दिया है।

जिसकी शिकायत भारतीय दूतावास में बीते 29 जनवरी को की गयी थी। उसके उपरांत उसे उस फैक्ट्री से निकाल दिया गया। वर्तमान में मजदूर हांसदा दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं। जिसके कारण अपने आपको काफी असहाय और भयभीत महसूस कर रहा है।

इस घटना से उसके परिजन भी काफी चिंतित है। दर्जा प्राप्त मंत्री प्रसाद ने पीड़ित दशरथ हांसदा के सकुशल वतन वापसी के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया है।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *