प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर में 13 करोड़ 19 लाख की लागत से कृषि फॉर्म के जमीन में डिग्री कॉलेज बनेगी।
इसका विधिवत शिल्यान्यास 16 अगस्त को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपुर्णा देवी एवं झारखंड के स्कूली शिक्षा, मद्द निषेध मंत्री जगरनाथ महतो, बगोदर विधायक विनोद सिंह ने संयुक्त रूप से प्रखंड सभागार में शिलापट्ट आनावरण कर शिलान्यास किया।
शिलान्यास के अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतों ने कहा कि शिक्षा में क्रांति लाने की जरूरत है। बिना क्रांति के विकास संभव नही है। उन्होने कहा कि शिक्षकों की कमी स्कूलों में है। बहुत जल्द इसी वर्ष बहाली प्रक्रिया शुरू कर 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी।
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपुर्णा देवी ने कहा कि बच्चों में शिक्षा बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुरे देश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime minister की सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू की गयी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारत के गौरवमयी इतिहास के बारे में बताया गया है।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार साहु, पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो, प्रमुख आशा राज, उप-प्रमुख हरेन्द्र सिंह, मुखिया खुशबु देवी, प्रमिला देवी, सरिता साव, पुरन कुमार महतो, टेकलाल चौधरी, दौलत महतो, जितेन्द्र सिंह, संतोष रजक सहित काफी संख्या में कई दलो के नेता मौजूद थे।वहीं
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपुर्णा देवी ने एक साथ चार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के साथ चौधरीबाँध पंचायत में आर्दश ग्राम के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान चौधरीबाँध में ग्रामीणों की हुजुम उमड़ पड़ी।
152 total views, 1 views today