पैसे के आभाव में गोबर का केक काटना पड़ा-सुनील
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime ministerNarendra Modi) का जन्मदिन समस्तीपुर के बेरोजगार युवाओं ने नायाब तरीके से मनाया।
स्थानीय बेरोजगार युवा शहर के स्टेडियम गोलंबर के पास 17 सितंबर को देर शाम जुटकर गोबर का केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया और उनके लंबी उम्र की कामना की।
केक के चारों ओर लगे मोमबत्ती के प्रकाश में तालियों के बीच “हैप्पी बर्थडे टू मोदीजी” का गीत गाकर “फिल गुड” के माहौल में बर्थ-डे सिलिब्रेट कर पीएम मोदी के तस्वीर को केक खिलाया। इसे देखने के लिए बगल से गुजर रहे राहगीरों की भारी भीड़ लग गई।
मौके पर आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि देश के तमाम संसाधन को निजी हाथों से बेचकर मोदी सरकार ने रोजगार का रास्ता बंद कर दिया है। आज बेरोजगारो को नाला से गैस निकालने, हंस के तैरने से आक्सीजन बनाने, पकौड़े बेचने की नसीहत भाजपा नेता देने लगे है।
उन्होंने कहा कि कालाधन लाने का वादा करने वाले पार्टी भाजपा के नेता आज अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं। महंगाई इस कदर बढ़ा दी गई कि आम आदमी को दो जून की रोटी मिलना मुश्किल हो रहा है।
इंजिनियरिंग, मेडिकल, पोलिटेक्निक, आईआईएम, एमबीए आदि करके लाखों-लाख युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लोग बड़े धूमधाम से मोदीजी का जन्मदिन मनाना चाहते थे, लेकिन बेरोजगारी के कारण पैसे के आभाव में गोबर का केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाना पड़ा।
287 total views, 1 views today