प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल में 26 मई की दोपहर आए तेज हवा आंधी- पानी ने जमकर तबाही मचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के बोकारो कोलियरी कार्यालय गांधीनगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा परिसर में स्थित वृक्ष धराशायी हो गया। बताया जाता है कि आंधी की तेज के कारण उक्त वृक्ष का मोटा डाल टूटकर बैंक कर्मी के कार पर गिर गया।
जिससे कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया। इस क्रम में उक्त कार क्रमांक NH09BA/3924 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। बैंक परिसर में लगा झंडोत्तोलन पोल सहित कई विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे बैंक में विद्युत बाधा उत्पन्न हो गया।
बताया जाता है कि तेज आंधी से बैंक के मुख्य गेट के सामने वृक्ष गिरने से ग्राहकों तथा खुद बैंक कर्मियों को बैंक आने -जाने में परेशानी झेलना पर रहा है। इस दौरान लिंक फेल होने के कारण भी ग्रहकों को पैसे जमा करने तथा निकालने के लिए घंटो इंतजार करना पर रहा है। बैंक कर्मचारियों ने इसे आपदा बताया।
207 total views, 1 views today