एस.पी.सक्सेना/बोकारो। जिला उपायुक्त राजेश सिंह (District deputy commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर जिला के आला अधिकारियों ने 26 दिसंबर को विकास मेला के आयोजन को लेकर सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला प्रशासन द्वारा विकास मेला का आयोजन सेक्टर 5 के पुस्तकालय मैदान में आगामी 29 दिसंबर को आयोजित होगा। विकास मेले की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने सभी अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
उप विकास आयुक्त ने आयोजन कार्य में लगे कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास मेला के आयोजन हेतु कोविड-19 के दिशा निर्देश अनुसार सभी तैयारियां सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले में शामिल होने वाले आगंतुकों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ लाभुकों को व्यवस्थित रूप में लाने तथा बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता ने मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले लोगों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के स्टॉल में सामाजिक दूरी का अनुपालन हो। इसकी व्यवस्था कर्मी सुनिश्चित करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेला परिसर के आसपास पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती सुनिश्चित करते हुए विधि व्यवस्था को बनाए रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को आयोजन स्थल में आने तथा जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको ध्यान में रखते हुए चिन्हित जगहों पर चिन्ह लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानरंजन, सार्जेंट मेजर आदि उपस्थित थे।
362 total views, 1 views today