प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार स्थित नरेश मार्केट के पीछे वजन घर के समीप रेलवे लाइन (Railway Line) में 3 अगस्त की शाम को मालगाड़ी से कोयला उतार रहे चोरो को आरपीएफ जवानों ने खदेड़ा। वही एक कोयला चोर को पकड़ हिदायत देकर छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल (CCL) के ढोरी एरिया के पांच नम्बर धौड़ा स्थित अमलो साइडिंग से रेलवे रैक में कोयला लेकर आ रहे मालगाड़ी से रोजाना लोगों द्वारा कोयला उतारने का काम किया जाता है। इस दौरान दर्जनों लोग जान जोखिम में डाल कर चलती मालगाड़ी से कोयला उतारते है।
जिससे कई बार रेल हादसे के शिकार हो जाते हैं। इसकी रोकथाम के लिए आरपीएफ के जवानो की तैनाती की गयी है।
बता दे कि, यही कोयला टेम्पो व बड़े वाहनों के जरिये बाहर की मंडियो में भेजा जाता है। जिससे बड़े बड़े कोयला तस्करों का धंधा चलता है।
226 total views, 2 views today