चोरों ने अस्पताल बाउंड्री ग्रील उखाड़ने का किया प्रयास

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीनस्थ अंगवाली उतरी पंचायत के हद में नहर पार स्थित बनेथान धाम के निकट दुमंजिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अज्ञात चोरो ने इस बार अस्पताल बाउंड्री का ग्रील उखाड़ने का प्रयास किया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भीतर से सभी 48 सीलिंग फैन, 30 ट्यूबलाइट, जेड-पम्पसेट, विद्युत मेनस्विच सेट सहित लगभग 50 दरवाजे को उखकर ले जाने के बाद अब अपराधियों की नजर उक्त अस्पताल के बाहर बाउंड्री वाल के ऊपर सुरक्षा के लिए बैठाये गये लोहे की ग्रील पर है। बीते 27 मई की रात अपराधी बाउंड्री वाल के लगभग 30 फीट तक ऊपरी दीवाल को तोड़कर ग्रिल उखाड़ने का प्रयास किया। मालूम हो इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण वर्ष 2013 में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह (Rajendra prasad singh) केेेे द्वारा शिलान्यास किया गया था। लगभग ढाई वर्षो में निर्माण पूरी होने पर भी रघुवर सरकार के कार्यकाल में अस्प्ताल को चालू नही किया जा सका। फिर भी सीएचसी पेटरवार के निर्देश पर स्वास्थ्य उपकेंद्र को यहां स्थानांतरित कर एक एएनएम व सीएचओ के सहारे कुछ आयोजन होता रहा। अपराधियों ने बीते वर्ष 2020 से ही अस्प्ताल पर गलत नजर डालना शुरू कर दिया और भीतर के संसाधनों को चुराकर ले जाने में कामयाब रहे। पेटरवार के पूर्व थाना प्रभारी बिपिन कुमार के कार्यकाल में तथा वर्ष 2021 में दरबाजा की हुई चोरी की सारी घटनाओं की एफआईआर सीएचसी प्रभारी डाक्टर अल्वेल केरकेट्टा द्वारा दर्ज कराया जा चुका है। वर्तमान थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने भी इस ओर ध्यान नही दिया।मसलन अपराधी चोरी की वारदात करने की दिशा में और हावी हो गए। एनएनएम प्रतिभा कुमारी व सीएचओ शीला कुमारी ने बताया कि चार-पांच बार हुई चोरी की वारदात के बाद भय के मारे यहां बाहरी आउटडोर में जैसे तैसे बच्चों व महिलाओं के टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इधर कोरोना को लेकर सभी व्यस्त रहे। एक बार अस्प्ताल को खोलकर कुछ दिन पूर्व देखा गया तो भीतर कमरों के टाइल्स को भी उखाड़े जाने का संकेत है। बीते रात बाहर के बाउंड्री वाल के ऊपरी लोहे की ग्रिल को उखाड़ने का प्रयास किया गया है। यह सब स्वस्थ्य विभाग, प्रशासन एवं पंचायत की चुप्पी का ही नतीजा है, जो अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

 645 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *