विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद गोमियां-फुसरो मुख्य मार्ग पर मवेशियों के आतंक से आयेदीन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं राहगीर। विधायक (MLA) प्रतिनिधि ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपनी मवेशियों की देखभाल करें।
जानकारी के अनुसार -गोमियां फुसरो मुख्य मार्ग में पुराना सिनेमा हॉल के समीप,स्वांग वन बी, हजारी मोड़ आदि जगहों पर मवेशियों का झुंड लगा रहता है। मवेशियों के झुंड के कारण आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पैदल आने-जाने वालों को भी इन मवेशियों से खतरा बना रहता है कि कब मवेशी आकर मार देगा। इन मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटना भी घटित होता रहता है। कई मवेशी रात के समय ट्रकों के नीचे आकर कुचले जाते हैं। मवेशी मालिक रोड जाम करते हैं और फिर मुआवजे की मांग करते हैं।
इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक ने कहा है कि मवेशियों के मालिक मवेशियों से लाभ लेकर उन्हें खुला छोड़ देते हैं। मवेशी लाभ देना छोड़ देते हैं तो उन्हें लावारिस की तरह छोड़ दिया जाता हैं। मवेशियों के झुंड के सडकों पर आने से आए दिन बड़ी घटना घटती है। आखिर इसकी जवाबदेही कौन लेगा? मवेशी मालिकों से विधायक प्रतिनिधि ने अपील कर कहा कि अपनी मवेशियों की वे स्वयं देखभाल करें।
375 total views, 1 views today