प्रशासन की तत्परता से दो समुदाय के तनाव को शांत कराया गया

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना के हद में अटका में दो समुदायों के बीच अफवाह को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना थी।

इसकी सूचना बगोदर प्रशासन (Bagodar Administration) को मिलते ही प्रशासन दल बल के साथ अटका पहुंचे और एक समुदाय के लोगो के द्वारा बैठक कर मार्च निकालने की फिराक में थे, लेकिन बगोदर प्रशासन के तत्परता से मामले को शांत कर दिया गया। फिलहाल अटका में चार थाने के पुलिस कैंप की हुई है।

जानकारी के अनुसार स्थिति पर नियंत्रण के लिए जिला से भी रेप के जवानों को लगाया गया है। स्थिति को देखते हुए बगोदर सरिया एसडीपीओ (SDPO) नौशाद आलम, डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार महतो हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बगोदर प्रशासन ने रहिवासियों को शांति बनाए रखने के लिए अपील किए।

साथ ही फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने के लिए अपील किए। उधर बगोदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता भी इस घटना को लेकर अटका पहुंचे और घटना के बारे में वरीय अधिकारी से जानकारी लिए।

इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी (Bagodar police station in-charge) सरोज सिंह चौधरी ने कहा की होली में विवाद को लेकर यह अफवाह फैला दिया गया कि एक पक्ष के लोगों के खिलाफ बगोदर थाने में मामला दर्ज की गई है, जबकी ऐसा कुछ भी नही था। थाना प्रभारी के अनुसार अभी मामला नियंत्रण में है।

बगोदर प्रशासन लोगों से शांति की अपील की है। उधर गोरहर, डुमरी, सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार, रजनीश कुमार, अजय सिंह एवं वेद प्रकाश पांडेय समेत थाने के बड़ी संख्या में पुलिस बल, जिला बल व् रैप जवान तैनात है।

 470 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *