विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा छिन्नमस्तिके मंदिर में लगाए गए अव्यवहारिक नियमों का मंदिर न्यास समिति द्वारा विरोध किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर (October) से रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ छिन्नमस्तिके मंदिर को सभी आम और खास रहवासियों, श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है। चारों तरफ एक अलग ही उत्साह का माहौल है। मंदिर न्यास समिति ने इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झारखंड सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है। बावजूद इसके रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा कुछ कड़े और अव्यवहारिक नियमों के कारण स्थानीय रहवासियों ने इसका विरोध भी किया है।
इस संबंध में पुजारी रैयत एवं आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने 7 अक्टूबर की संध्या जगत प्रहरी को बताया कि इस संबंध में जेएमएम जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू को इस स्थिति से अवगत कराया गया है। हालात को देखते हुए जिलाध्यक्ष द्वारा स्थानीय रहवासियों से मिलकर मामले को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ जिला प्रशासन से मिलकर उचित निर्णय लेने का भरोसा दिया है। मौके पर अजय पण्डा, सुभाशीष पण्डा, राजीव जयसवाल, बरतू करमाली, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष गोला, पोपेस पंडा, चतुर साव आदि उपस्थित थे।
408 total views, 1 views today