एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के बोकारो कोलियरी में 9 दिसंबर को 67वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बोकारो कोलियरी के डीडी माइन्स में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर निरीक्षण टीम का स्वागत सीसीएल एडेड स्कूल शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार तथा संत अन्ना स्कूल कुरपनिया के छात्राओं ने किया। टीम के सदस्यों का मंच पर स्वागत कोलियरी प्रबंधन द्वारा बुके देकर किया गया। स्वागत संबोधन बोकारो कोलियरी पीओ एन के सिंह ने किया।
इस अवसर पर पीओ सिंह ने कहा कि कई कठिनाईयों के बावजूद कोलियरी उत्पादन लक्ष्य हासिल करेगा। वहीं कोलियरी मैनेजर संजय सिंह ने कोलियरी की शुरुआत से वर्तमान तक के सफर की चर्चा की। यहां स्कूली बच्चों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
निरीक्षण टीम के कंवेनर सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार, सीसीएल मुख्यालय रांची आईएसओ के पदाधिकारी अशोक कुमार, जारंगडीह कोलियरी मैनेजर सुनील कुमार यादव के अलावा परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल कुमार शर्मा के अलावा इंस्पेक्शन टीम में सुमन कुमार, जोखन प्रसाद, आर पी यादव, लक्ष्मण सिंह शामिल थे।
जबकि बोकारो कोलियरी की ओर से पीओ एन के सिंह, कोलियरी मैनेजर संजय कुमार सिंह, सेफ्टी ऑफिसर वी के पंडित, मैनेजर नितेश कुमार के अलावा इएण्डएम के विवेक कुमार, मनोज शर्मा, मैनेजर पर्सनल एस डी रत्नाकर, पुष्पराज प्रिय, रौशन कुमार, सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। वहीं यूनियन की ओर से देवता नंद दुबे, विनय पाठक, हरिमोहन सिंह, कौशल किशोर सिंह, आदि मौजूद थे। यहां मुख्य संयोजक (कंवेनर) विनोद कुमार ने अपने संबोधन मे कहा कि काम से पहले सुरक्षा जरूरी है। क्योंकि हमारे साथ हमारा अपना परिवार, समाज और देश है।
54 total views, 1 views today