गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ बीते 30 मई को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के बाद आर. एन. कॉलेज, हाजीपुर में रखी गई ईवीएम स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हेतु चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष भी रहे।
चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों ने जानकारी दिया कि लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में मतगणना के निमित्त की गई व्यवस्थाओं का पदाधिकारियों ने जायजा लिया। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 4 जून को मतगणना हेतु तिथि निर्धारित है।
हाजीपुर के आर .एन. कॉलेज में पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मतगणना हेतु सभी छह विधानसभा वार मतगणना कक्ष का निर्माण कराया गया है, जिसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक और मतगणना पर्यवेक्षक/मतगणना सहायकों के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में अलग-अलग 14 टेबल की व्यवस्था की गई है। साथ हीं पोस्टल बैलेट पेपर की गणना अलग से की जाएगी।
बताया गया कि मतगणना कार्य के अवसर पर अभ्यर्थी अपने अभिकर्ता की नियुक्ति करने हेतु विहित प्रपत्र 18 में आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय वैशाली को दे सकते हैं। मतगणना के दिन विधि व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान के बारे में जानकारी दी गयी। बताया गया कि काउंटिंग एरिया में धारा 144 लगा है, इसलिए नारेबाजी और शोर शराबा नहीं होना चाहिए।
161 total views, 2 views today