विभाग पौधा एवं अन्य सहायता दे तो सेवा की खेती हो सकती है विकसित-ब्रहमदेव
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर पंचायत के मोतीपुर वार्ड-7 में हिमाचल का सेव उगाकर सबको चकाचौंध कर देने वाले राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) के पुत्र युवा किसान आनंद कुमार से अखिल भारतीय किसान महासभा की टीम मिलकर बधाई दी। टीम सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, ललन दास, मंजीत सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह पौधे का निरिक्षण कर अन्य जानकारी प्राप्त की।
मौके पर ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि यदि कृषि एवं उद्यान विभाग अनुदानित दर पर पौधा, नेट- पाली हाऊस समेत अन्य सरकारी सहायता सुगमता से उपलब्ध कराये तो इस ईलाके में भी सेव की बेहतर खेती कर बेहतर आय के साथ क्षेत्र का नाम रौशन के साथ बाजार में रसायन मुक्त ताजा फल उपलब्ध कराया जा सकता है।
विदित हो कि कृषि स्नातक कर चुके युवा किसान सह बीज कंपनी के मैनेजर आनंद ने अपने जमीन में दो वर्ष पूर्व हिमाचल से गर्म प्रदेश में होने वाले 20 पौधे डेढ़ कट्ठे जमीन में लगाए थे। महज दो वर्ष में ही उक्त पौधों ने फल देना शुरु कर दिया। आनंद ने बताया कि तीसरे वर्ष में और बड़ा होने के साथ अधिक संख्या में फल लगेगा। चार साल होते-होते सभी डालियाँ फलों से लद जाएगी। भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिला के वरीय अधिकारियों के अलावे कृषि पदाधिकारी से फसलों का मुआयना कर सरकारी सहयोग देकर खेती को बढ़ावा देने की मांग की है।
325 total views, 1 views today