एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आईटीओ नई दिल्ली में 30 सितंबर से शुरू होने वाले अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोसिएशन (ऐपवा) के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने को लेकर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय चयनित प्रतिनिधि टीम दिल्ली रवाना हो गयी। इस मौके पर ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह सहित नीलम देवी तथा आरती देवी 29 सितंबर को वैशाली ऐक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुई।
इस अवसर पर ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए न्याय और बराबरी समेत महिला उत्पीड़न, शोषण, दमन, महिलाओं की योजनाओं में हकमारी, महिला आरक्षण, सामंती एवं पुलिसिया जुल्म, महिला शिक्षा, महिला समूह आदि महिला प्रश्नों पर देश स्तरीय बहस, सांगठनिक स्थिति, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा कर महिलाओं की बेहतरी के लिए आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रख्यात लेखिका अरूंधति राय करेंगी, जबकि बतौर अतिथि आदिवासी महिला अधिकार कार्यकर्ता सोनी सुरीन, महिला अधिकार कार्यकर्ता नवशरण कौर, प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर, द वायर के पत्रकार आरफा खानम शेरवानी, न्यूज क्लिक के पत्रकार भाषा सिंह, आदि।
मूक नायक वेब पत्रिका के संपादक मीना कोटवाल, किसान आंदोलन की नेत्री सुदेश गोयत, ऐपवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रति राव, महासचिव मीना तिवारी समेत नेपाल, बंगलादेश व् कई अन्य देश के मित्र महिला संगठन के नेता एवं देशभर से आये चयनित प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करेंगी।
94 total views, 1 views today