प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में 34 किमी दूरी की बहुद्देशीय तेनु-बोकारो नहर मरम्मती कार्य का 2 दिसंबर को टीम द्वारा निरिक्षण किया गया। टीम में तेनुघाट बांध प्रमंडल तथा सेल के अधिकारीगण शामिल थे।
जानकारी के अनुसार प्रथम दिवस को तेनुघाट बांध प्रमंडल एवं बोकारो सेल की टीम के अधिकारियों द्वारा पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी के बेहरागोड़ा के निकट औचक निरीक्षण किया गया। यहां संवेदक शिवकुमार पाल द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा था। अधिक संसाधनों की उपलब्धता के कारण प्रथम दिन ही साइड में छड़ देकर ढलाई भी किया जा रहा था। ऐसे अन्य कई स्थलों पर मिट्टी भराई तथा नहर की साफ सफाई की जा रही थी।
मालूम हो कि, 34 किमी दूरी वाले तेनु-बोकारो नहर के 105 प्वाइंट पर 113 संवेदकों के माध्यम से कार्य कराए जा रहे हैं। मौके पर बोकारो सेल के एजीएम पंकज कुमार, वरीय प्रबंधक फिलिप किस्कू, बांध प्रमंडल तेनुघाट के कनीय अभियंता विकास कुमार, संवेदक शिवकुमार पाल, इंद्रजीत महतो आदि उपस्थित थे।
62 total views, 1 views today