कॉमरेड दीपंकर का एक झलक पाने को राहगीरों की लगी भीड़
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में हसनपुर प्रखंड के मालदह गाँव में शहीद कॉमरेड गुणेश्वर महतो का प्रतिमा अनावरण एवं आमसभा को संबोधित करने जा रहे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ दीपांकर भट्टाचार्य के काफिले को माले के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ताजपुर स्थित गांधी चौक पर रोक कर 19 अगस्त को प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने माले महासचिव समेत जत्थे में शामिल पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ धीरेंद्र झा, विधायक दल के उपनेता कॉ सत्यदेव राम, विधायक डॉ संदीप सौरभ आदि को अंगवस्त्र- माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस यात्रा के दौरान माले महासचिव का एक झलक पाने को राहगीरों की भीड़ लग गई। माले महासचिव ने भीड़ का गर्मजोशी से अभिवादन किया। भीड़ से जगह देने का आग्रह कर माले के स्थानीय कार्यकर्ता शंकर महतो, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, जीतेंद्र सहनी की टीम ने महासचिव के जत्थे को समस्तीपुर की ओर होते हुए हसनपुर के लिए रवाना हो गये।
140 total views, 1 views today