ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। स्वतंत्रता दिवस (Independence day) समारोह के मुख्य समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है।
इसे लेकर 13 अगस्त को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण कियापरेड के निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने तिरंगे झंडे को सलामी दी। इस दौरान एसडीओ ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए।
मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, बीरेंद्र प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे। मालूम हो कि 11 अगस्त से परेड का रिहर्सल किया जा रहा था।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण इस बार भी परेड में किसी भी विद्यालय के बच्चे शामिल नहीं होंगे। परेड में केवल पुलिस सशस्त्र बल के जवान को शामिल किया गया है। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मास्क व पारस्परिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सीमित संख्या में ही लोग कार्यक्रम स्थल पर शामिल होंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर चिल्ड्रेन पार्क को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि कोविड 19 को लेकर बदली हुई परिस्थिति में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इसे लेकर उन्होंने परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का जायजा लिया। सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया। इस बार भी भीड़ पर नियंत्रण रहेगा।
कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करने को सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिया गया है। मास्क एवं सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम तैनात रहेगी।
192 total views, 1 views today