प्रथम खंड की परीक्षा को लेकर केंद्र पर उत्साहित दिखे परीक्षार्थी

प्रथम पाली में चार सौ सैंतालीस परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। त्रिवर्षीय डिग्री पाठयक्रम (टीडीसी) पार्ट वन की परीक्षा को लेकर 11 मई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हलचल जैसा माहौल रहा। परीक्षार्थी काफी उत्साहित दिखे।

जानकारी के अनुसार वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में ब्रज मोहन दास (बीएमडी) कॉलेज दयालपुर गढ़ स्थित केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले मुख्य द्वार से लेकर सड़क तक परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ जुटी रही।

कोरोना की चौथी लहर के मद्देनजर भी महाविद्यालय की ओर से खास निर्देश नोटिस बोर्ड पर चस्पाये गए थे। जिसपर कोरोना गाइडेंस अंकित था। हालांकि महाविद्यालय के स्टाफ राजकुमार ने बताया है कि विश्विद्यालय की तरफ से विशेष कोई निर्देश कोविड गाइडेंस के रूप में नही मिला है। फिर भी एहतियातन नोटिस बोर्ड पर जरूरी निर्देश चस्पा किया गया है।

मालूम हो कि यहां दो पालियों में परीक्षा ली गई। प्रथम पाली नौ बजे से शुरू होकर बारह बजे मध्याह्न तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक हुई। प्रथम पाली में 447 परीक्षार्थी सम्मिलित बताए गए। कॉलेज प्रशासन द्वारा बताया गया कि परीक्षा में विश्विद्यालय के निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन के इंतजामों की जानकारी सभी को दे दी गई है।

 185 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *