कोरोनाकल के बाद इकट्ठा हुए हजारो छात्र
मुश्ताक खान/मुंबई। पुणे विद्यार्थी गृहास में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवन अवसर पर छात्रों ने दही से भरी मटकी फोड़ी।घाटकोपर पूर्व के बै. नाथ पाई नगर में स्थित पीवीजी प्री-प्राइमरी अंग्रेजी, मराठी के साथ-साथ प्राथमिक अंग्रेजी और मराठी खंड के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ विधालय परिसर में मनाया।
इस मौके पर सभी शिक्षकाओं व शिक्षक मौजूद थे। कोरोनाकल के बाद यह पहला मौका है कि पुरे स्कूल (School) के करीब एक हजार से अधिक छात्र दही हांड़ी के इस पर्व पर इकट्ठा हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घाटकोपर के पीवीजी विद्यालय (PVG Vidyalaya) में देश के त्योहारों व भारतीय संस्कृति से यहां के छात्रों को अवगत कराया जाता है। हल ही में संपन्न हुए स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और “आजादी का अमृत महोत्सव” से भी छात्रों को अवगत कराया गया।
इसके अलावा हेड मिस्ट्रेस अनघा सावंत के मार्गदर्शन में सहायक शिक्षक दीपक निचित व अन्य शिक्षकाओं ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवन अवसर पर छात्रों को मटकी फोड़ने की न केवल ट्रेनिंग दी, बल्कि दही हांड़ी की मटकी भी फोड़वाई। प्राचीन काल से चली आ रही संस्कृति और इस परंपरा से छात्रों को रू ब रू भी कराया।
गौरतलब है कि तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों ने दही की हांड़ी तोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया वहीं हजारों की संख्या में इस नजारे को देख रहे छात्रों ने गोविंदा आला रे गीत भी गाये।
इस अवसर पर संचालक मंडल के राजेंद्र सांचालक श्री. राजेंद्र बोऱ्हाडे, डॉ. अजय पाठक व प्री-प्राइमरी की हेड मिस्ट्रेस अनघा सावंत, कोर्डिनेटर शुभांगी जाधव, शोभा हरवंडे, रेश्मा पैलकर, दीपक निचित, हरप्रीत जसवाल, चंदा भाटकर, समीर शिरकांडे, प्री-प्राइमरी की सुपरवाइजर पूजा शाह, लक्ष्मी गोपालकृष्णन आदि मौजूद थे।
इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को विधानसभा में दही हांडी उत्सव, गोविंदा की दहीहंडी को साहसी खेल का दर्जा देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा है कि गोविंदाओं के जख्मी होने पर 5 लाख और किसी की मौत होती है तो 10 लाख तक मदद की जाएगी। दही हांड़ी में हिस्सा लेनेवाले गोविंदाओं को सरकारी नौकरियों में भी जगह दी जाएगी। प्रो. गोविंदा लीग भी शुरू करने कि घोषणाएं की है।
217 total views, 2 views today