ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर 29 जनवरी को बुलाई गई बेरमो बंद पूरी तरह से सफल रहा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में पूरा बाजार सुबह से ही व्यवसायियों द्वारा बेरमो जिला बनाने की मांग के समर्थन में स्वत बंद कर दिया गया। किसी भी बंद समर्थकों को बाजार बंद करवाने के लिए सड़क पर नहीं आना पड़ा।
वहीं यहां वाहनों का भी आना-जाना बंद रहा, क्योंकि तेनुघाट मुख्य मार्ग पर बंद समर्थक पूरे समर्थकों के साथ धरना पर बैठे नजर आए। जिसके कारण किसी भी तरह के गाड़ियों का आना-जाना बंद रहा। बंद में आवश्यक वस्तु एवं चिकित्सा से संबंधित सभी वाहन एवं चिकित्सा कर्मचारियों को मुक्त रखा गया था।
इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र ने बताया कि बेरमो जिला बनाने की आवाज आज से लगभग 30 वर्ष पूर्व से उठाई जा रही है। मगर सरकार द्वारा इस ओर कभी भी ध्यान नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति पिछले 2 वर्षों से लगातार बेरमो जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रही है।
अधिवक्ता संघ के महासचिव सह समिति के सचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि बेरमो अनुमंडल जो जिला बनने की सारी अहर्ताएं पूरी करता है, मगर उसके बाद भी अभी तक सरकार बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जबकि इससे छोटे-छोटे अनुमंडल को जिला का दर्जा प्राप्त हो गया है।
सरकार का ध्यान कभी इस ओर नही रहा है। कहा कि समिति के संयोजक संतोष नायक पिछले 54 दिनों से धरना पर बैठे हैं। उसके बाद भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है, जिस कारण हम को आज बेरमो बंद का समर्थन करना पड़ा। जरूरत पड़ने पर आगे भी हम सभी चरणबद्ध आंदोलन करने को तैयार रहेंगे।
बंद के दौरान प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। तेनुघाट ओपी प्रभारी दल बल सहित बंद समर्थकों के पास उन्हें शांत करवाते नजर आये। गोमियां, साड़म, तूलबुल, ललपनिया, बीटीपीएस, बेरमो क्षेत्र का बैंक, एलआईसी, ऑफिस, विद्यालय, महाविद्यालय बंद से प्रभावित रहा। बंद समर्थकों ने सुबह सात बजे से लगभग एक बजे सड़क जाम लगा दिया। एक बजे के बाद सड़क को मुक्त कर दिया गया।
बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो भी अपने समर्थकों के साथ पेटरवार में सड़क पर उतरकर एन एच 23 को जाम कर दिया। इस दौरान जाम समर्थको द्वारा नारा लगाया जा रहा था कि जिला दो या जेल दो। जिला लेकर रहेंगे। यह आवाज सभी महिला, पुरुष समर्थकों के द्वारा लगाया जा रहा था।
बंद समर्थकों में अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, राम वल्लभ महतो, बीरेंद्र कुमार सिन्हा, डी एन तिवारी, चेतन आनंद प्रसाद, मो. साबिर, अभिषेक मिश्रा, अव्यय, रविंद्र नाथ बोस, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, आनंद श्रीवास्तव, वकील महतो, नरेश चंद्र ठाकुर, प्रह्लाद महतो, मुन्ना श्रीवास्तव, सतीश कुमार, चुन्नु पांडेय, रूपेश कुमार, प्रताप कुमार, योगेश नंदन प्रसाद, मुकेश कुमार, गोपाली विश्वनाथन, सुभाष कटरियार, नरेश श्रीवास्तव, मधु ठाकुर, बलेश्वर ठाकुर, अरूण महतो सहित कई बंद समर्थक मौजूद थे।
117 total views, 1 views today