सामयिक परिवेश द्वारा शाम ए सुखन में बहती रही साहित्य की रसधारा

एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। देश की स्थापित साहित्यिक संस्था सामयिक परिवेश की मुजफ्फरपुर जिला इकाई द्वारा बीते 4 जून की संध्या एक साहित्यिक संध्या शाम ए सुखन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुजफ्फरपुर के नवयुवक समिति सभागार में आयोजित किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय कवियित्री सविता राज ने शाम ए सुखन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शाम ए सूखन में कविताएं, गीत, गजल के साथ शेर व शायरी का रसास्वादन करने का अवसर श्रोताओं को मिला।

गौरतलब है कि, सामयिक परिवेश संस्था लंबे समय से साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बिहार सहित अन्य राज्यों में करती रही है। मुजफ्फरपुर में यह संस्था का पहला स्टेज कार्यक्रम था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रोफेसर देवव्रत अकेला ने की, जबकि मुख्य अतिथि डॉ विजयेश पराशर और विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार थे। पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन शहर की सविता राज ने की।
कार्यक्रम में पटना से वरिष्ठ साहित्यकार ममता मेहरोत्रा, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान, कवियित्री मीना कुमारी परिहार की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद आगत अतिथियों को शॉल, मोमेंटो और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर सामयिक परिवेश की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में भले ही संस्था का पहला कार्यक्रम है, लेकिन यह शहर उनके लिए अपरिचित नहीं है। वे यहां कुछ वर्षों के लिए रह चुकी है। उन्होंने कहा कि फिर से यहां आकर मुझे अच्छा लगा।

यहां के साहित्य प्रेमियों से जो प्यार और स्नेह मुझे मिला है वह मेरे लिए अतुलनीय है। हमारी कोशिश होगी कि हम जल्द ही एक नये कार्यक्रम के साथ यहां फिर से मिलें। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान ने कहा कि खुशी की बात है कि मुजफ्फरपुर के मंच पर आज सामयिक परिवेश उपस्थित है। हम उम्मीद करते हैं कि जिला इकाई इसकी निरंतरता बनाए रखेगी।

कार्यक्रम में अंजनी कुमार पाठक, जगदीश शर्मा, डॉ पुष्पा गुप्ता, उमेश राज, डॉ सतीश कुमार साथी, हिमांशु अस्थाना, डॉ लोक नाथ मिश्रा, डॉ ऊषा किरण श्रीवास्तव, सुमन कुमार मिश्र, मुन्नी चौधरी, पुष्पा प्रसाद, मधुकर वनमाली, ज्योति सिन्हा, अन्नु सांडिल्य, विवेक कुमार, मुस्कान केशरी, विजय शंकर प्रसाद, प्राची सिंह राजपूत, आदि।

कुमार लक्ष्मीकांत, अशोक भारती, सौरभ प्रभात, हेमा सिंह, सत्येन्द्र कुमार सत्येन, रणबीर अभिमन्यु, साहिल, विनीत कुमार सिंह, माधवी लता, विरेंद्र कुमार मल्लिक, रवि कपूर, प्रमोद नारायण मिश्र, डॉ हरि किशोर प्रसाद सिंह, प्रफुल्ल चंद्र झा, गोपाल फलक, डॉ माया शंकर झा सहित कई कवियों ने अपनी सरस रचना प्रस्तुत की।

इस मौके पर यू ट्यूब पर सामयिक परिवेश मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में अंजनी कुमार पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी कवियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *