राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। अनुसूचित जाति, जनजाति परिसंघ के कार्यकर्ताओं की बैठक 6 अगस्त को बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल क्लब मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य उगाळी तुरी तथा संचालन राजू रविदास ने किया।
बैठक में बोकारो थर्मल प्लांट में परिसंघ से जुड़े अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई। यहाँ अनुसूचित जाति, जनजाति परिसंघ के बोकारो जिलाध्यक्ष लालमोहन तुरी ने कहा कि डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में अनुसूचित जाति/जनजाति के बेरोजगारों की घोर उपेक्षा की जा रही है।
अनुसूचित जाति/जनजाति के बेरोजगारों को प्लांट में रोजगार देने के बजाय बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि दूसरे राज्यों से ऊँची जाति के मजदूरों को मंगवाकर कार्य मे रखा जा रहा है, जिसका अनुसूचित जाति, जनजाति परिसंघ पुरजोर विरोध करती है।
जिलाध्यक्ष तुरी ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति से जुड़े बेरोजगारों को प्लांट में चल रहे आउटसोर्सिंग व ठीका कार्यो में रोजगार देने की मांग करती है। बैठक में मांगो के समर्थन में जल्द आंदोलन शुरु करने की भी रणनीति बनाई गई। साथ ही डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी किया गया।
इस अवसर पर एसी/एसटी परिसंघ जिलाध्यक्ष लालमोहन तुरी, सहदेव तुरी, मदन रविदास, दिलीप तुरी, प्रदीप राम, राहुल घांसी, चौलेश्वर रविदास, नरेश तुरी, परमेश्वर तुरी, कन्हैया, प्रशांत, बबलू तुरी, रघुनाथ मिर्घा, गणेश तुरी, फागू तुरी, भोला तुरी, कयूम अंसारी, महादेव तुरी, मोहन तुरी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
102 total views, 1 views today