प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आगामी 29 जुलाई को पैग़म्बर मोहम्मद के नवासे हसन हुसैन की याद में मुहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा। उसी दिन जगह जगह ताजिया का जुलूस भी निकाली जाएगी। इसे लेकर थाना प्रभारी पेटरवार विनय कुमार ने 25 जुलाई को थाना क्षेत्र के अंगवाली, खेतको, चलकरी, पिछरी आदि ग्रामिण क्षेत्रों में सशस्त्र बल के साथ वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।
दौरे के क्रम में थाना प्रभारी ने अंगवाली स्थित मुस्लिम टोला ईदगाह परिसर में रहिवासियों को सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का निर्देश दिया। कहा कि बेवजह अफवाह फैलाने वाले तत्वों के बारे में तुरंत जानकारी दें। मौके पर स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया मो. रियाज अहमद, समाज सेवी गौरीनाथ कपरदार, पवन विश्वकर्मा, मो. गुलाम आदि कई मौजूद थे।
185 total views, 1 views today