ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर 18 मार्च को थाना प्रभारी ने स्वयं शहर की कमान अपने हांथो में ले लिया। जितने देर के लिए गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने अभियान चलाया उतना देर जाम से मुक्त रहा शहर। बंद होने के साथ सड़क पर अतिक्रमण का बोलबाला रहा।
जानकारी के अनुसार शहर के बिगड़े ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और गलत तरीके से ठेला और ई रिक्शा लगाए टोटो चालको के खिलाफ गिरिडीह नगर निगम पिछले कई दिनों से कारवाई का एनाउंस तो कर रहा है। लेकिन कारवाई करने में निगम हिचक रहा हैं। इसी क्रम में 18 मार्च को गिरिडीह नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने अचानक कारवाई करना शुरू किया।
पुलिस जवानों के साथ निकल पड़े थाना प्रभारी ठेला और टोटो को हटाने। इस दौरान कई बाइक चालको पर भी सख्ती किया गया। साथ हीं जुर्माना भी काटा गया। कार्रवाई के दौरान ठेला और टोटो चालक कुछ पल के लिए इधर उधर भागते भी दिखे। लेकिन जब कारवाई बंद हुआ, तो ठेला और टोटो चालक दुबारा सड़क किनारे पर कब्जा जमा लिए।
दरअसल, गिरिडीह शहर में रोड जाम होने का सबसे बड़ा कारण टोटो और फुटपाथी ठेला दुकानदार है। इनके कारण ही शहर के कई सड़को पर सारा दिन जाम लगा रहता है। राजनीति संरक्षण के कारण नगर निगम और नगर थाना पुलिस कार्रवाई नही कर पा रही है।
220 total views, 1 views today