थाना प्रभारी ने किया न्यू फैमली क्लोथ स्टोर का उद्घघाटन

आधुनिक कपड़ो का भरपूर भंडार है न्यू फैमली क्लोथ स्टोर-एसडीपीओ

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ वाशरी मार्ग में 25 सितंबर को आधुनिक कपड़ो का भरपूर भंडार न्यू फैमली क्लोथ स्टोर का शुभारंभ किया गया। उद्घघाटन बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान तथा हाजी मुस्लिम अंसारी ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया।

इस भव्य दुकान को देखने बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन जे एस पैकरा, हजारीबाग जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्बास अंसारी, पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सब्बीर अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

बेरमो अनुमंडल के कथारा स्थित मुख्य चौक से चन्द कदम की दुरी पर स्थित रजा मार्केट कॉम्प्लेक्स में विशाल कपड़ो व रेडिमेड वस्त्रों का शो रुम के उद्घाटन के मौके पर उक्त माॅल के मालिक सह संचालक अफताब आलम व शमशेर आलम द्वारा मुख्य अतिथि को बुके एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। शो रुम के उद्धघाटन कार्यक्रम के बाद प्रतिक्षारत खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

देखते ही देखते पुरा माॅल ग्रहकों से भर गया। जबकि इस उद्घघाटन समारोह में क्षेत्र के जाने माने कई नामचीन हस्ती भी पहुंचे थे, जिसमें उपरोक्त के अलावा मो.इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, अजय कुमार सिंह, हाशीम अंसारी, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, हाजी मिकाइल, रसुल बक्स, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, जाकिर, इस्लाम, अब्दुल कुदूस, सराफत हुसैन, असलम, मोईन, इम्तियाज, आदि।

जैनूल, कलीम अंसारी, अमिरुल्लाह उर्फ बबलू, सब्बीर, उजैफ रहमान, जोया रहमान, गुलाम मुस्तफा, निजाम अंसारी, शमशुल हक, डॉ सर्जन चौधरी, सत्यनारायण सिंह, अब्दुल हमीद, सनाउल्ला, कपील नायक, बीणा नायक, मुरारी कृष्ण मंडल आदि के अलावे सैकड़ो की संख्या में रहिवासी मौजूद थे।

इस अवसर पर बेरमो के एसडीपीओ सतीश चंद्र झा (SDPO Satish Chandra Jha) ने कहा कि न्यू फैमली क्लोथ स्टोर वास्तव में आधुनिक कपड़ो का भरपूर भंडार है। जबकि थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने सड़क पर लगनेवाले वाहनों की देखरेख को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी।

स्टोर माॅल सह शो रुम के मालिक आफताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र का यह पहला एकलौता कपड़ा और रेडिमेड वस्त्रों का भंडार केंद्र होगा जहां ग्राहकों के हर सुख सुविधा के अलावे उनके मन पसंद वस्त्र उपलब्ध होगे।

उन्होंने कहा कि अब यहां के रहिवासियों को फुसरो, बोकारो, धनबाद, रामगढ़, रांची जाने की जरूरत नही पड़ेगी। हमारे यहां हर तरह के वस्त्रों के मेल हर समय उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यह माॅल पुरी तरह आधुनिकता को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। माॅल पुरी तरह डिजिटल है। माॅल के हर कोने में सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगाया गया है। यहां आप स्वयं अपनी पसंद के वस्त्र ढुंढ सकते है।

ज्ञात हो कि कथारा मुख्य चौक पर दर्जनों बड़े बड़े कपड़े व रेडिमेड के दुकान मौजूद है, मगर यहां अभी तक कोई विशाल माॅल नही खुला था, जो इसके खुलने से पुरा हो गया।

दुकान में उपस्थित ग्राहकों की बात करे तो ग्राहक काफी संतुष्ट नजर आये। भीड़ देख ऐसा लग रहा था मानो लोग इसी तरह के किसी शो रुम की प्रतिक्षा कर रहे थे।

 278 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *