एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के करगली बाजार में 21 मई की रात्रि तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ठोकर मारकर पलट गया। घटना में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक JH09AS/1578 ने घुटियाटांड सीनियर क्वाटर निवासी अजय नामक व्यक्ति को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। वहीं अनियंत्रित होकर कार एक घर की दीवार से जा टकराया।
इस क्रम में उक्त कार पलट गई। घायल को स्थानीय रहिवासियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है, जबकि कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी पाकर बेरमो थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर कार और बाइक को जप्त कर थाने ले गई है।
168 total views, 1 views today