सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। रथयात्रा के दौरान सातवें दिन पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुआ के विवेक नगर स्थित मौसीबाड़ी में भजन संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। भजन संध्या कार्यक्रम में यहां उपस्थित श्रद्धालू गण झूम उठे।
विवेक विहार में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडली द्वारा भगवान जगन्नाथ के अनेकों भजन प्रस्तुत किया गया। बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने गीत जीते भी लकड़ी, मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावुक कर दिया। अन्य भजनों में राम सिया राम, हर हर शंभु गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। यहां स्थानीय कलाकार मनमोहन चौबे, संतोष माझी, विमल दास, सत्यनारायण भंज ने भी एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।
इस खास अवसर पर सेल गुवा के महाप्रबंधक एस पी दास की अगुवाई में भोग वितरण क़ा कार्यक्रम कराया गया। संध्या बेला में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहकर जगन्नाथ महा आरती में शामिल हुए। ज्ञात हो कि, 27 जून को संकट तारिणि ब्रत एवं 28 जून को घूरती रथयात्रा किए जाने की बात स्थानीय मंदिर के पुजारी जितेंद्र पंडा ने कही।
255 total views, 1 views today