प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर फुसरो के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश शर्मा (Fusro Executive President Rakesh Sharma) के पुत्र आनंद राज ने 22 जनवरी को अपना 25वां जन्मदिन केक काटकर सादगी से मनाया।
इस अवसर पर उपस्थित (Present) सैकड़ों गणमानयों ने आनंद राज को जन्मदिन पर गिफ्ट एवं आशीर्वाद देकर बधाई दिया। साथ ही साथ लोगों ने लजीज व्यंजन का आनंद लिया।
मौके पर रवि शर्मा, राजेश शर्मा, लुड्डू शर्मा, समाजसेवी महारुद्र नारायण सिंह, दिनेश सिंह, सुघीर किशन उर्फ भोला भाई, रामलाल गोस्वामी, अशोक सिंह, अनिल गुप्ता, विमलेश सिंह, दिनेश शर्मा, सौरभ सिंह, विजय ठाकुर, चीकू सिंह, अनिल शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, रश्मि सिंह, रीना देवी, बीणा देवी, रीता किशन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today