व्यक्ति के जीवन के लिए शिक्षा सबसे अहम जरूरी-एसओपी
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती कोल इंडिया एसी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) के बैनर तले 16 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कल्याण मंडप करगली में समारोह पूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता सिस्टा के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष कुमार नारंग और संचालन बीएंडके क्षेत्र आलोक अकेला ने किया।
जयंती की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक चित्तरंजन कुमार और ढ़ोरी क्षेत्र के एसओपी कुमारी माला द्वारा दीप प्रज्वलित और फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक ने कहा कि हम सभी भारतवासियों को बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा भारत के दलितों और पिछड़े वर्ग के लिए आवाज उठाई है, ताकि पिछड़े वर्ग को उनका हक मिल सके।
इस अवसर पर ढ़ोरी क्षेत्र के एसओपी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर हमेशा कहा करते थे कि व्यक्ति के जीवन के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है। शिक्षा के बिना कोई भी सिद्धांतों के साथ जीवन नहीं जी सकता। सिस्टा के अध्यक्ष एस डी रत्नाकर, सीसीएल महासचिव आर.एन.राम और पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाबा साहेब ने विदेश का भी दौरा किया। विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे भारत आकर समाज के दलितों और पिछड़े वर्ग के लिए आवाज बुलंद की। जिसके कारण आज दलितों और पिछड़े वर्ग को देश में बराबरी का दर्जा मिल पाया है। अन्य उपस्थित गणमान्य जनों ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक पी एन सिंह, ढ़ोरी क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, बीएंडके क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव करम चंद्र बाउरी, करगली शाखा अध्यक्ष करमा तुरी, भीम आर्मी बोकारो जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास सहित रामदेव रविदास, शरत कुमार, बिगन तुरी, जैनेंद्र भारती आदि उपस्थित थे।
44 total views, 1 views today