कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी की बहनों ने अटल कम्युनिटी वीक एंड डे में लिया भाग

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा अटल कम्युनिटी वीक एवं बीते 15 अप्रैल को अटल कम्युनिटी डे के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में देशभर के अटल से संबंधित विद्यालय के भैया – बहन जुड़े थे। जिसमें बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी की बहनों ने भी भाग लिया।

ज्ञात हो कि बीते 15 अप्रैल को अटल कम्युनिटी डे कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी के भैया-बहनों को अपने प्रोजेक्ट को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ। नवाचार, तकनीक और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का संगम का संदेश लेकर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में अटल कम्युनिटी दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ संपन्न हो गया।

इस आयोजन में देशभर के 500 से अधिक अटल युक्त विद्यालयों ने भाग लिया। जहाँ छात्रों ने 3डी डिजाइनिंग, पीसीबी डिजाइनिंग, नोड एमसीयू, रास्पबेर्री पीआई जैसी उन्नत तकनीकों पर आधारित अपने नवाचारी प्रोजेक्ट्स का शानदार प्रदर्शन किया। बीते 7 से 11 अप्रैल के दौरान आयोजित अटल कम्युनिटी वीक के अंतर्गत विशेषज्ञों द्वारा छात्रों और शिक्षकों को गहराई से तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उनकी रचनात्मकता, तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास को नया आयाम मिला।

विद्या भारती के महामंत्री देशराज शर्मा, संगठन मंत्री गोविंद चंद महंत और अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग से जुड़े युवा प्रोफेशनल सुमन पंडित जैसे प्रेरणादायक वक्ताओं से टेचाथों 2025 की आगामी थीम्स की घोषणा नितिन चौबे ने की, जो छात्रों को आगामी नवाचारों की दिशा में प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम का समापन कमल किशोर सिन्हा के उत्साहवर्धक धन्यवाद भाषण के साथ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उक्त विद्यालय के अटल प्रमुख देवाशीष आचार्य, सुषमा, शिवम आचार्य, प्रीति प्रेरणा, ऋषिकेश आचार्य और कक्षा षष्ठम से दशम तक की बहने सम्मिलित रही।

 38 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *