मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में साहपुर पटोरी के एसडीएम मो.जफर आलम (SDM Mo Jafar Alam) के आदेश पर वीकेंड के 3 दिनों तक लॉकडाउन के पहले दिन 1 मई को पटोरी बाजार की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। एसडीओ मो. जफर आलम, बीडीओ डॉ.नवकंज कुमार, सीओ चंदन कुमार एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दिन भर वीकेंड लॉकडाउन के अनुपालन में तत्पर रहे।
लॉकडाउन के कारण सुबह तथा शाम में कुछ लोग बाजार की सड़कों पर नजर आए परंतु दुकानें बंद होने के कारण उन्हें भी निराश लौटना पड़ा। बीडीओ डॉ नवकंज कुमार ने बताया कि बीते 29 अप्रैल को पटोरी बाजार की सड़कें, सभी सरकारी कार्यालयों, बैंक एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज कराया गया। पुलिस बल एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर इस कार्य को पूरा कराया। इधर पटोरी में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने काफी चिंता जताई है। जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को पटोरी में कुल 53 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 16 लोग एंटीजन टेस्ट में तथा 37 लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं।
अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी के उपाधीक्षक डॉक्टर अमिताभ रंजन ने बताया कि 30 अप्रैल को भी अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी के अलावा चार निर्धारित वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।
219 total views, 1 views today