विगत 3-4 महिने में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक बेटियों का रेप-हत्या स्तब्ध करने वाली घटना
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के लोकसभा क्षेत्र उजियारपुर के मोरबा एवं आसपास के क्षेत्र में विगत 4-5 महीने में पटोरी, महनार, गुनाईबसही, हलई ओपी के ररियाही, बिजरौली समेत अन्य कई रेप-हत्या की घटना स्तब्धकारी है। रेप- हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय आरोपियों को बचाने की सरकारी साजिश घोर निंदनीय है।
इस आशय से संबंधित 17 जनवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्षा बंदना सिंह ने कहा। उन्होंने देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के लोकसभा क्षेत्र के आसपास हलई ओपी के ररियाही के मनीषा समेत पटोरी, महनार, बीजरौली, बसही भिंडी,आदि।
विभूतिपुर समेत अन्य सभी रेप- हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तमाम आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। महिला नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के मोदी सरकार के गृह राज्य मंत्री के क्षेत्र में बेटियों की रेप-हत्या की घटना चिंतनीय है। आरोपियों को जाति के आधार पर बचाने की साजिश बंद होनी चाहिए।
246 total views, 1 views today