फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह थाना क्षेत्र (Jaridih Police station Area) के प्रभारी और प्रशासन के दविश के बाद बहादुरपुर चौक और जैनामोड़ चौक पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकार के निर्देश का पालन कराने के लिए 29 अप्रैल को सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा। क्षेत्र के सभी दुकानदारों ने कोविड जैसी महामारी से लड़कर आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए स्वयं ही दुकानों को बंद कर दिया। प्रशासन के कर्मी भी सरकारी निर्देश का पालन करते हुए सभी लोगों को घर पर रहने की अपील की। जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी एक भयंकर बिमारी है। इस जंग को संकल्प के साथ सबका सहयोग से ही जीता जा सकता है। आम जनता अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए घर पर रहे। अति आवश्यक कार्यो से ही घरों से बाहर निकले। अनावश्यक नहीं निकले। सरकार के निर्देश का पालन करने में प्रशासन और सरकार का सहयोग करे। निर्देश का पालन नहीं करने वाले लोगों पर प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई भी कर सकती है।
451 total views, 1 views today