माघी पूजा के लिए बकरी खरीदने आए ग्रामीणों के साथ विक्रेता ने की मारपीट

मारपीट की घटना में चार घायल, ग्रामीण बकरी जप्त कर थाने ले आए

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। माघी पूजा मनाने को लेकर बकरी खरीदने आए बोकारो जिला के हद में पोरदाग के ग्रामीण युवकों की बाइक विक्रेता के बकरी में टकराने को लेकर मारपीट की घटना हो गई। जिससे बकरी विक्रेताओं ने लगभग आधा दर्जन युवकों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में सूचना पर ग्रामीण इकट्ठा हुए, तब तक उक्त बकरी विक्रेता बकरी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी बकरी विक्रेता की बकरियों को जप्त कर थाने ले आया, जिसे पुलिस वालों ने डांट-डपट कर जप्त बकरियों को बकरी विक्रेता के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पोरदाग के चार युवक 16 फरवरी को माघी पूजा मनाने को लेकर बकरी खरीदने 15 फरवरी को जिला के हद में पेटरवार बाजार मंडी आए थे। इस क्रम में युवकों की बाइक मंडी में खड़ी बकरियों से टकरा गई, जिसे देखते हुए बकरी विक्रेता आग बबूला होकर पहले तो युवकों से हाथापाई पर उतारू हो गया। बाद में हाथ में पहने कड़े से युवकों को दम कर धुनाई कर दी।

जिससे पोरदाग रहिवासी युवक निर्मल कुमार मुर्मू, दिलीप कुमार मूर्मू, सोना लाल मुर्मू तथा राजेश कुमार मरांडी को गंभीर चोटे आई। किसी के पीठ से तो, किसी के बाजू में तथा किसी किसी के सर, नाक तथा ओंठ से खून बह रहे थे।
सूचना पाकर पेटरवार थाना की पेट्रोलिंग जीप घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवकों का स्थानीय अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया।

इस संबंध में पोरदाग रहिवासी प्रेमचंद वास्के ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना के बाद उनके साथ आए दर्जनों ग्रामीणों द्वारा पहले तो आरोपी बकरी विक्रेता की खोज की गई, तब तक आरोपी बकरी विक्रेता अपनी बकरीयों को बाजार में हीं छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गया था। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विक्रेता के तमाम बकरियों को जप्त कर थाना ले आया।

बताया जाता है कि थाना में बकरियों को देखकर थाना मुंशी अजय कुमार सिंह आग बबूला हो गए तथा कहा कि पीड़ित अपनी आपबीती लिखित थाना में दे। कार्रवाई निश्चित होगी। उन्होंने जबरन ले आए बकरियों को बाजार पहुंचाने की ताकीद की। गुस्साये युवक बकरियों को वापस करने में आनाकानी करने की बात पर डटे थे। युवकों के अनुसार बकरी को पुलिस जप्त करें, ताकि बकरी मालिक का पता चल सके। इस बात को लेकर थाना मुंशी और ग्रामीणो के समर्थकों में नोकझोंक हो गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा थाना पहुंचकर युवकों से घटना की लिखित शिकायत करने तथा बकरियों को वापस बकरी मालिक के हवाले करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही थाना मुंशी के साथ नोक-झोंक पर उतारू युवक को थाना परिसर में बैठा लिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। समाचार प्रेषण तक इस संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा मामला दर्ज किए जाने की सूचना नहीं है।

 84 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *