पत्रकार का मोबाईल छीनने पर माफी मांगे भाजपा मंत्री-भाकपा माले
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के 20 जून को समस्तीपुर दौरे के क्रम स्थानीय मुद्दों से जुड़े सवाल पूछना पत्रकार को भारी पड़ा। मंत्री के सामने ही सुरक्षा कर्मियों ने समाचार संकलन कर रहे उक्त पत्रकार का मोबाइल छिन लिया।
उजियारपुर के सांसद एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा सबाल पूछने पर समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur sadar hospitals) में पत्रकार का मोबाईल छीनवाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भाकपा माले ने इसकी कठोर शब्दों में निंदा की है। माले नेता सिंह ने इसे स्वतंत्र पत्रकारिता के साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला कहकर भाजपा/जदयू सरकार/प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। साथ ही माले ने मंत्री से उक्त पत्रकार से माफी मांगने की बात कही है, अन्यथा इसे लेकर राज्य भर में पत्रकारों के आंदोलन को समर्थन देने के अलावे भाकपा माले के बैनर तले आंदोलन चलाने की घोषणा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की है।
माले नेता सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला के हद में उजियारपुर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री राय कोरोना काल में नदारद थे। मंत्री बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे। जब करोना की दूसरी लहर खत्म हुई तो दिखावे के लिए मंत्री 20 जून को सदर अस्पताल पहुंचे थे। सिंह ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए मंत्री के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक के सामने डॉक्टर को फटकार लगाने लगे। मीडिया कर्मी द्वारा इसे कवर करते देखकर वे आगबबूला हो गये। सिंह के अनुसार मंत्री के इशारे पर तुरंत ही उक्त मीडिया कर्मी का मोबाईल छीनवा लिया गया।
323 total views, 1 views today