पूर्व मंत्री माधवलाल की सूचना के बाद हरकत में सीसीएल सुरक्षा टीम व् पुलिस
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के कड़े रुख के बाद हरकत में दिखी सीसीएल की सुरक्षा टीम तथा पुलिस प्रशासन। परिणाम स्वरूप टीम द्वारा चोरो के मंसूबो को नाकाम करने में सफलता हांथ लगी है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा टीम ने 29 नवंबर की अहले सुबह कथारा वाशरी मार्ग पर स्थित बंद सीपीसी के समीप चोरों द्वारा चोरी के क्रम में छुपा कर रखे गए लाखों रुपए के लोहे की सामग्री बरामद कर स्थानीय कथारा ओपी को सौंप दिया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
बताया जाता है कि बीते 28 नवंबर की अर्ध रात्रि सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह को सूचना मिली कि अज्ञात चोरो द्वारा सीसीएल के असनापानी स्थित बंद कैप्टिव पावर प्लांट में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने इसकी सूचना सीसीएल के सीएमडी, कथारा जीएम तथा बोकारो पुलिस अधीक्षक को दी।
क्षेत्र के जीएम के निर्देश पर 29 नवंबर की अहले सुबह लगभग ढाई बजे सुरक्षा टीम द्वारा बंद कैप्टिव पावर प्लांट के समीप के जंगलों में जांच के दौरान पाया कि जारंगडीह से कथारा वाशरी के बीच अज्ञात चोरों द्वारा रेलवे लाइन के किनारे बड़े पैमाने पर कई कीमती लोहे की छड़, प्लेट, विद्युत स्वीच, आर्मेचर, काटे गए कीमती केबूल, एंगल, ग्रील गेट आदि छुपाकर रखे गए थे।
सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरके सिंह को दी। सिंह द्वारा तत्काल इसकी सूचना कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह को देते हुए प्रशासनिक सहयोग मांगा। इसके बाद ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बरामद सामग्री को जप्त कर थाने ले आयी।
इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के निर्देश पर बंद सीपीपी प्लांट के समीप रेलवे लाइन से लगभग तीन क्विंटल कीमती सामग्री बरामद किया गया है। बताया जाता है कि सुरक्षाकर्मियों की धमक पाकर सभी चोर चोरी की सामग्री छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए।
क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सिंह ने बताया कि बरामद सामग्री में कई कीमती लोहे की छड़, पाइप, प्लेट, विद्युत स्विच, आर्मेचर, केबल, लाइट आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि छापामारी के क्रम में तीन वाहन से सुरक्षा टीम जाकर चोरों को घेरने का प्रयास किया, बावजूद इसके चोर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
छापामारी दल में सीसीएल के वरीय सुरक्षा गार्ड कन्हाई, कार्तिक मांझी, रामचंद्र सिंह, राज कुमार, श्रवण कुमार यादव, भूषण प्रसाद यादव सहित दर्जन भर होमगार्ड के जवान शामिल थे।
अपुष्ट खबर के अनुसार उक्त मामले में कथारा ओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। सभी तीनों आरोपी झिड़की तथा चटनीयांबागी गांव के बताए जा रहे हैं। इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी से पूछे जाने पर ओपी प्रभारी सिंह ने मामले की तहकीकात कर जल्द खुलासे की बात कही।
274 total views, 1 views today