एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां थाना के स्वांग पीओ कार्यालय के समीप 9 मार्च की संध्या सीसीएल (CCL) के सुरक्षा दल ने छापा मारकर अवैध लोहा लदा पीक-अप वाहन को चालक सहित धर दबोचा। जिसे गोमियां पुलिस के हवाले कर दिया गया है। समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नहीं किया जा सका है।
सुरक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र (Kathara Area) के सुरक्षा टीम तथा स्वांग कोलियरी सुरक्षा दल ने छापा मारकर अवैध लोहा लदा पिकअप वैन को पकड़कर गोमिया पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
बताया जाता है कि 9 मार्च की संध्या लगभग 7:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर स्वांग कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी भूषण लाल साहू के नेतृत्व में स्वांग पीओ कार्यालय के समीप रेलवे लाइन अंडरपास के समीप अवैध लोहा लदा पिकअप वाहन क्रमांक-JHO1Y/6795 को शक के आधार पर पकड़ा गया।
जांच के क्रम में पिकअप वैन के डाला में बड़े पैमाने पर भूमिगत खदान से अवैध लोहा बरामद किया गया। इस दौरान वैन के चालक को भी गिरफ्त में लिया गया। जबकि अवैध धंधेबाज मौके से फरार हो गये। क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी के निर्देश पर चालक सहित उक्त लोहा लदे वाहन को सुरक्षा कर्मियों ने गोमियां पुलिस के हवाले कर दिया।
छापामारी दल का नेतृत्व स्वांग कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी भूषण लाल साहू कर रहे थे। छापामारी में उनके अलावा सुरक्षाकर्मी प्रीतम, सिलचन, कन्हाई, रामजीत महतो एवं दर्जनों होमगार्ड जवान शामिल थे।
इस संबंध में बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा (Satish chandra Jha) ने बताया कि अवैध लोहा लदा पिकअप वैन को सुरक्षा कर्मियों द्वारा गोमिया थाने को सुपुर्द किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग द्वारा अब तक किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गई है, जिसके कारण मामला दर्ज नहीं किया जा सका है।
567 total views, 1 views today