हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए थे 330 मतदान केंद्र
एक्शन मोड में दिखे डीएम और एसपी मनीष के अलावा भी अन्य पदाधिकारीगण
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। छिटपुट हंगामों के साथ वैशाली जिले (Vaishali district) के कुछ भाग में दूसरे चरण का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 29 सितंबर को सम्पन्न हो गया। जानकारी के अनुसार हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र की 23 पंचायतों में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वहीं कई पंचायत क्षेत्र में छिटपुट हंगामा भी हुआ।
मालूम हो कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की तरफ से मुकम्मल इंतजाम किए गए थे, जिसकी बानगी बूथों पर दिखी भी। हालांकि कई बूथों पर लोगों को मास्क उपयोग नहीं करते भी पाया गया।
जिसकी खास निगरानी प्रशासन की तरफ से होती नहीं दिखी। इसकी एक वजह विधि व्यवस्था से जुड़े कार्यों में प्रशासनिक अति व्यस्तता बताया जा रहा है।
जिला प्रशासन की तरफ से पूर्व में ही रहिवासी मतदाताओं से अपील की गई थी कि सभी खास तौर पर कोरोना प्रोटोकॉल को याद रखते हुए शांतिपूर्ण तरीकों से मतदान करेंगे। हालांकि बहुत से मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मास्क उपयोग करते भी देखा गया।
वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी मनीष लगातार बूथों पर भ्रमणशील देखे गए। अधिकारी द्वय विधि व्यवस्था की निगरानी में जुटे रहे। उधर सदर प्रखंड क्षेत्र की पंचायत अंधरबारा में एक बूथ पर कुछ देर के लिए हंगामा हुआ।
जिसकी सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट सह इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह पहुंचे। स्थिति नियंत्रित करने के बाद पुनः शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्बन्धित केंद्र पर शुरू हो सका। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ज्ञानेश्वर के अनुसार पहले दो घंटों में 9 बजे तक नौ प्रतिशत मतदान हो सका था।
ग्यारह बजे तक 25, एक बजे तक 32.6 और तीन बजे अपराह्न तक 48.25 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हो चुका था। मजिस्ट्रेट और गश्ती दल भी लगातार बूथों पर पहुंचते रहे। कुल मिलाकर वैशाली जिला में दुसरे चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रहा।
150 total views, 1 views today